नरेश बंसल ने सदन में एम्स ऋषिकेश के विस्तारीकरण का मुद्दा उठाया

देहरादून, 08 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सदन में एम्स ऋषिकेश के विस्तारीकरण और मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की सीट बढ़ाने की मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से मरीज भी यहां उपचार के लिए आ रहे हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

राज्यसभा सांसद बंसल ने सदन को याद दिलाया कि एम्स ऋषिकेश की नींव वर्ष 2004 में दो फरवरी को रखते हुए तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि भविष्य में एम्स ऋषिकेश राज्यवासियों के लिए वरदान साबित होगा और आज यह सच हो रहा है। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों के मरीजों ने भी एम्स ऋषिकेश पहुंचना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से एम्स ऋषिकेश एक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में विकसित हुआ है,जिसमें वर्तमान मे विभिन्न पाठ्यक्रम के 1030 छात्र-छात्राए हैं। एम्स ऋषिकेश अब कई चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रम चलाता है। नियमित बाह्य रोगी क्लीनिकों में बढ़ती संख्या के साथ-साथ 91 विशेष क्लीनिक जोड़े गए हैं। इसी तरह, 2013 में 200 बिस्तरों वाले आंतरिक रोगी सुविधा से अब इसकी क्षमता 960 बिस्तरों की है।

नरेश बंसल ने कहा कि जैसे-जैसे एम्स में स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल तकनीकें विकसित होती गई, वैसे-वैसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त दबाव बढ़ा है। ऐसे में लोगों को बेहतर और त्वरित ईलाज मिल सके इसके लिए आवश्यकता है एम्स ऋषिकेश के विस्तारीकरण और मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की सीट बढ़ाने की। जिससे यह दबाव कम हो सके व सभी को समय पर अच्छा उपचार मिल सके। उन्होंने इसके विस्तारीकरण की योजना को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर