डॉ. नरिंदर सिंह ने डिगियाना आश्रम के पास काली पट्टी बिछाने का काम शुरू किया

आर.एस.पुरा, 15 मार्च (हि.स.)। जम्मू दक्षिण के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरिंदर सिंह ने डिगियाना आश्रम के पास वार्ड 58 में काली पट्टी बिछाने का काम शुरू किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद परमजीत सिंह और पार्टी के अन्य नेता, स्थानीय लोग और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। डॉ. नरिंदर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने उनसे संपर्क किया और गली/सड़क की मरम्मत और निर्माण से संबंधित अपनी वास्तविक समस्या साझा की। उन्होंने कहा कि काम शुरू होने से निवासियों के साथ-साथ यात्रियों की भी मांग पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि काली पट्टी बिछाने के काम से सुविधा बढ़ेगी और लोगों का दैनिक आवागमन आसान हो जाएगा। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जा रहा है और कम से कम समय में समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक ने लोगों से कहा कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में वर्तमान कार्य की गुणवत्ता, स्थायित्व और समग्र निर्माण गुणवत्ता के बारे में सतर्क रहें और यदि कोई समस्या आती है तो उन्हें बताएं। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्य के रखरखाव में भी सतर्कता बरतने और नियमित टूट-फूट के अलावा किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए कहा।

====

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर