नशे धुत आरक्षी का वीडियाे वायरल, एसपी ने किया निलंबित

बिजनौर,18 अप्रैल ( हि.स.) | जिले के जजी चौक पर शुक्रवार काे उस समय तमाशबीनों की भीड़ लग गई जब एक सिपाही सड़क पर मदहाेशी की हालत में देखा

गया। उसके पास ही सरकारी राइफल पड़ी थी। यह देख ट्रैफिक पुलिस कर्मियाें ने नशे में धुत साथी कर्मी काे उठाकर बैठाया। नशे में धुत सिपाही का यह वीडियाे

किसी ने बनाकर साेशल मीडिया में पाेस्ट कर दिया।

इस वायरल वीडियाे का पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने संज्ञान लेते सिपाही आशीष को निलम्बित कर जांच बैठा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर