राष्ट्रीय अग्निकर्म विद्धकर्म कार्यशाला बीकानेर में 28 से
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

बीकानेर, 19 मार्च (हि.स.)। विश्व आयुर्वेद परिषद और वेटरनरी युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में वर्कशॉप
पशु चिकित्सा के लिए
विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय अग्निकर्म-विद्धकर्म कार्यशाला का 28 और 29 मार्च को बीकानेर की वेटरनरी विश्वविद्यालय में आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से सैंकङों चिकित्सक आयुर्वेद की प्राचीन अग्निकर्म और विद्धकर्म विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस क्लिनिकल वर्कशॉप में विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित रोगियों का लाइव उपचार किया जाएगा।
जलगांव (महाराष्ट्र) के ख्यातिप्राप्त वैद्य उदय तल्हार अग्निकर्म का प्रशिक्षण देंगे। वहीं पुणे से पधारे विशेषज्ञ डाॅ अमोल उत्तम बानसोडे विद्धकर्म की ट्रेनिंग देंगे। साथ ही वेटेरिनरी रिसर्च के निदेशक डॉ बी एन श्रृंगी पशु चिकित्सा में आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित करेंगे। इस अवसर आयुर्वेद और वेटेरिनरी के विशेषज्ञ मिलकर वेटेरिनरी-आयुर्वेदा के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए ऐतिहासिक पहल करेंगे।
विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर के सैंकड़ों आयुर्वेद चिकित्सक भाग लेंगे। आयोजन सचिव डाॅ रिङमलसिंह राठौङ ने बताया कि अग्निकर्म और विद्धकर्म चिकित्सा द्वारा माइग्रेन, साइटिका, सर्वाइकल, स्लिप डिस्क, आर्थराइटिस, फ्रोजन शॉल्डर, रिट्रो केल्केनियल बर्साइटिस, काॅर्न, वार्ट्स, साइनुसाइटिस, अस्थमा इनफर्टिलिटी, पीसीओडी, एलोपेसिया, सेरिब्रल पाल्सी, आइबीएस, अल्सर, रीनल केल्कुलस और पैन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी प्रदेश सचिव डॉ बी एल बराला ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव