नेशनल कॉन्फ्रेंस कुलगाम ने जल निकायों के संरक्षण के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया

जम्मू,, 9 मार्च (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस की कुलगाम इकाई ने पार्टी प्रवक्ता इमरान नबी डार के नेतृत्व में नदियों और नालों की सफाई अभियान शुरू किया है। यह अभियान आज मोहम्मदपोरा में शुरू हुआ जिसका उद्देश्य जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और सतत भविष्य के लिए स्वच्छता को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर इमरान नबी डार ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ी रही है और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जल निकायों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और टिकाऊ जल स्रोत मिल सकें।

यह अभियान पूरे समुदाय के लिए एक संदेश है कि हमें जल निकायों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। यह सिर्फ आज की नहीं बल्कि हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की बात है।

मोहम्मदपोरा के स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने जनकल्याण और सतत विकास के प्रति नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिबद्धता का समर्थन किया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की पहलों में सक्रिय रूप से भाग लें। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर