राष्ट्रीय खेल : उत्तराखंड की अंकिता और सोनिया ने 10,000 मीटर दौड़ में जीते रजत और कांस्य पदक
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/94d0d6d4ddb2b368a23978bf6c36416e_2069915338.jpg)
देहरादून, 8 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड की धाविकाओं ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10,000 मीटर फाइनल में दो पदक अपने नाम किए। इस रोमांचक दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 33:33.47 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उत्तराखंड की अंकिता ने 34:31.03 के समय के साथ रजत पदक और सोनिया ने 35:45.19 के समय के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
उत्तराखंड की इस सफलता ने राज्य की लॉन्ग डिस्टेंस दौड़ में बढ़ती ताकत को दर्शाया। अंकिता और सोनिया ने अपनी सहनशक्ति और दृढ़ता का परिचय देते हुए प्रदेश की खेल प्रतिभा को नई पहचान दिलाई।
अंकिता और सोनिया ने व्यक्त की खुशी
अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अंकिता ने कहा, मैंने हाल ही में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अब राष्ट्रीय खेलों में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है और यह भी खुशी है कि इस साल के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में हो रहे हैं।
वहीं, सोनिया ने भी अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह मेरे लिए बहुत खास है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पदक जीतूंगी, लेकिन कड़ी मेहनत और समर्पण से यह संभव हो पाया। यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है।
उत्तराखंड के एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद
अंकिता और सोनिया के इस शानदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड को गर्व महसूस कराया और राज्य की खेल नीति को मजबूती दी है। उनकी इस सफलता ने आने वाले एथलीटों के लिए एक ऊंचा मानदंड स्थापित किया है, जिससे राज्य के एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे