नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट के बाद यूपी कांग्रेस ने 23 अप्रैल को बुलायी बैठक
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

लखनऊ, 21 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद निरंकुश तरीके से कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राजनैतिक ढंग से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इस मामले में भाजपा की हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में क्लीन चिट दिया था। इसी में रार्बट वाड्रा को भी समन कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
सीपी राय ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सरकार की निरंकुश तानाशाही के खिलाफ जनमानस में जाकर व्यापक चर्चा करने का निर्णय हुआ है। आगामी 23 अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की आवश्यक बैठक बुलायी गयी है। बैठक में प्रदेश की पालीटिकल अफेयर्स कमेटी के सभी सदस्य, यूपी के नवनियुक्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आमंत्रित किया है। सभी की उपस्थिति में प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति बनेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र