नेशनल हेराल्ड मामला: यूथ कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के सामने किया जबरदस्त विरोध—प्रदर्शन

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के विरोध में शनिवार को जयपुर में यूथ कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के सामने विरोध—प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधींद्र मूंड और पूर्व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान तैनात पुलिस ने जवानों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोक लिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता रवि कुमार सिगदार ने बताया कि ईडी नरेंद्र मोदी के दबाव में राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर कर रही है। इसे लेकर हमने प्रदर्शन किया था। मगर पुलिस ने हमें प्रदर्शन नहीं करने दिया और गिरफ्तार करके हमें रोका गया। संसद में राहुल गांधी सवाल पूछ रहे हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। कभी सदस्यता रद्द करके, कभी माइक बंद कर दिया जाता है। और अब ईडी का दबाव बना उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

राजस्थान खेल परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता सतवीर चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। कई साल पुराने बेबुनियाद मामले में कोई सच्चाई नहीं है। इंडिया गठबंधन के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस का नेता आज पूरे देश में विपक्ष के नेताओं की आवाज को लेकर ईडी के कार्यालय पर ताला लगाने आए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर