भारी बारिश से एनएच-10 क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित

सिलीगुड़ी, 24 जून (हि.स)।भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 क्षतिग्रस्त हो गया है। बीती रात से ही इस सड़क के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने लगा है। जिससे यातायात बाधित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्वेतझोरा, सेल्फी दारा, बिरिक दारा, लिखुविर, मल्ली और भालुखोला जैसे इलाकों में पहाड़ों से पत्थर और मिट्टी सड़क पर गिरने से यातायात बाधित है। बताया जा रहा है कि प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो गई है। फिलहाल सड़क पर यातायात नियंत्रित तरीके से चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर