दिव्यांग महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली जल समाधि,की सरकार विरोधी नारेबाजी

जल समाधि के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार

कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। दिव्यांगजनों को शिक्षा, समाज में समान स्थान और नौकरी जैसी तमाम मांगो को लेकर दिव्यांग महागठबन्धन के बैनर तले जल समाधि लेने के आवाहन पर शनिवार को सिविल लाइंस स्थित सरसैया घाट में प्रदेश भर से सैकड़ों दिव्यांगजन पहुंचे। घाट पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोका लेकिन महागठबंधन के राष्ट्रीय महासचिव ने पुलिस को चकमा देते हुए भैरव घाट जल समाधि लेने पहुंच गए। कपकपाती ठंड में बदन पर तिरंगा झंडा लपेटे गंगा की तेज धारा के बीच खड़े होकर वीरेंद्र कुमार करीब एक घण्टे तक सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफी समझाने के बाद बाहर निकाला। दिव्यांगजनों ने प्रसाशनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए योजनाएं तो जारी करती है लेकिन वास्तविकता में ये योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती है। विकलांग कमाकर खाना चाहता है लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी साजिशन दिव्यांगों के कामों में कमी निकालकर उनका मनोबल गिराने का काम करते है। जिसके चलते सक्षम होने के बावजूद दिव्यांग अक्षम बन भिक्षावृत्ति करने को मजबूर हो जाता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) दिव्यांग कोटे के अंतर्गत मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को प्री व मेन्स परीक्षा लेने के बाद नाट क्वालिफाई व लेखपाल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद अक्षम बता कर नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया। जिसे लेकर कई बार प्रदर्शन करने के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव तक शिकायत करने के बावजूद नौकरी नहीं दी जा रही है। अफसर शाही सरकार से ऊपर है। इस सरकार में दिव्यांगों का अन्याय, अत्याचार व उत्पीड़न बढ़ा है। इसके खिलाफ अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांग व दिव्यांग संगठन दिव्यांग महागठबन्धन के बैनर तले एक मंच पर आ गए हैं। सरकार न्याय नहीं करेगी तो दिव्यांग अपने वोट की ताकत से सरकार बदलेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 54 लाख दिव्यांग व उनके परिवार सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। आगे इन तमाम मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। इस दाैरान दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मनीष प्रसाद, जितेन्द्र वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, मुकेश भारतीय, हेमन्त सिंह, राम निहाल द्धिवेदी, कृष्णा सिंह, तेज बहादुर प्रसाद, सतीष कुमार,कमलेश राजकुमार यादव शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

   

सम्बंधित खबर