राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में शोधार्थी का हुआ सम्मान
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
नैनीताल, 18 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हिंदी विभाग के शोधार्थी अरविंद कुमार को भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम द्वारा आयोजित ‘विजन फॉर विकसित भारत-विविभा 2024’ राष्ट्रीय शोधार्थी कॉन्फ्रेंस में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की पूर्व प्रति-उपकुलपति प्रो. सुमित्रा कुकरेती द्वारा सम्मानित किया गया। 15 से 17 नवम्बर के बीच जीएसटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में आयोजित इस संगोष्ठी में देश भर से चुने गए 1200 शोधार्थियों सहित लगभग 2000 विद्वानों ने प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया और संगोष्ठी में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, सोलर मैन ऑफ इंडिया प्रो. चेतन सिंह सोलंकी, राष्ट्रवादी विचारक इंद्रेश कुमार, योगगुरु बाबा रामदेव और मनमोहन वैद्य जैसे प्रमुख वक्ताओं के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं आईआईटी के निदेशक उपस्थित रहे। इस सम्मान पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा सहित विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी