निवेश जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

नैनीताल, 30 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर स्थित प्रबंधन अध्ययन विभाग में सोमवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सहयोग से ‘निवेश जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी उत्तर भारत के क्षेत्रीय निदेशक अमित प्रधान ने निवेश की आवश्यकता, जोखिम प्रबंधन और पूंजी बाजार की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जागरूक निवेशक ही सुरक्षित निवेशक होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूंजी बाजार की बारीकियों को समझने और दीर्घकालिक निवेश की रणनीति अपनाने का परामर्श दिया। अमित प्रधान ने बताया कि सेबी द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान के माध्यम से लाखों निवेशकों को शिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे धोखाधड़ी और अनियमितताओं से बच सकें।
इसके बाद एनएसई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आविष्कार नाइक ने वित्तीय बाजारों की भूमिका और निवेश के विभिन्न साधनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत का वित्तीय बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और युवाओं के लिए इसमें अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को एनएसई द्वारा संचालित वित्तीय शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिससे वे निवेश के तकनीकी पहलुओं को समझ सकें। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने संगोष्ठी की सराहना करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता वर्तमान समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे और उन्हें निवेश के प्रति जागरूक करेंगे। संगोष्ठी का मंच संचालन इंटीग्रेटेड बीएमएस-एमबीए कार्यक्रम की छात्रा महक जोशी ने किया। फेलिसिटेशन समारोह का आयोजन प्रो. अमित जोशी और प्रो. एलके सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रुति जोशी, डॉ. हितेश कुमार पंत, डॉ. प्रतिभा पंत, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. लक्ष्मण रौतेला, बीसी ध्यानी, आरसी तिवारी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अमरप्रीत सिंह विरदी, डॉ. अनिता तिवारी, डॉ. ज्योति पांडेय आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी