गुरुग्राम: भीषण गर्मी में नवकल्प फाउंडेशन का दाना-पानी नेस्ट अभियान तेज
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

पंछियों के लिए गुरुग्राम से नूंह तक इस साल लगाए 175 घोंसले
घौंसलों में दाना-पानी की व्यवस्था का दिलाया संकल्प
गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हि.स.)। इंसान के साथ-साथ धरती पर मौजूद सभी प्राणियों को जीने का पूरा अधिकार है। इसी सोच को सार्थक करते हुए नवकल्प फाउंडेशन ने दाना-पानी नेस्ट अभियान के जरिए मानवता की मिसाल पेश की है। भीषण गर्मी में इंसानों के साथ-साथ पशु-पंछी भी बेहाल हैं। हमारा दायित्व है कि इन पंछियों के लिए हम दाना-पानी की व्यवस्था करें।
नवकल्प फाउंडेशन अभियान के माध्यम से न केवल इस सेवा में जुटा हुआ है बल्कि लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहा है। अभियान के तहत गुड़गांव के सेक्टर-10 में प्रमुख समाजसेवी शम्मी अहलावत की अगुवाई में नवकल्प टीम ने शिव पार्क, मॉडल पार्क और योगा पार्क, सेक्टर-51 के प्रिंसटोन फलोर्स में अतुल जायसवाल, नूंह में वरिष्ठ पत्रकार अंतराम खटाना, तावडू में प्रमुख समाजसेवी फतेहचंद अग्रवाल के सहयोग से दाना-पानी नेस्ट लगाकर पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की। नवकल्प फाउंडेशन से मीनाक्षी सक्सेना ने बताया कि अभियान के तहत इस साल अभी तक करीब 175 घौंसले लगाए जा चुके है। हमारा लक्ष्य 500 घौंसले लगाने का है, हालांकि इसमें बढोतरी भी संभव है।
अध्यक्ष अनिल आर्य ने अभियान से जुड़े सभी पर्यावरण प्रेमियों और सेक्टर वासियों का आभार व्यक्त किया। सेक्टर-10 की टीम में शम्मी अहलावत के साथ कमलेश नैन, सरोज कटारिया, योग शिक्षिका सुशीला, मीना कौशिक, कमलेश वत्स, कर्नल रामकुमार, सुबे सिंह यादव, अनूप यादव, महेश, प्रताप, मुकेश गौड़, वेणु गोपाल, आशुतोष गौड़, सुनीता, प्रेमलता, सेक्टर 9ए से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जुड़े सत्येंद्र शर्मा, देवेंद्र, बेबी अनायका आदि शामिल रहे। मौके पर उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों ने संकल्प लिया कि वे इस नेस्ट में पंछियों के लिए दाना-पानी की निरंतर व्यवस्था करते रहेंगे।
दाना-पानी नेस्ट लगाने के अभियान के तहत नवकल्प फाउंडेशन ने बच्चों को पर्यावरण, प्रकृति और पंछियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुग्राम के जीवन ज्योति स्कूल में पर्यावरण में पंछियों के महत्व और उनके लिए दाना-पानी नेस्ट की व्यवस्था पर टीम नवकल्प से मीनाक्षी सक्सेना ने बड़े रोचक ढंग से बच्चों को प्रेरित किया। स्कूल के निदेशक नीरज जैन ने इसे एक सार्थक अभियान बताते हुए बच्चों को उनके दायित्व बोध से अवगत कराया। उन्होंने नवकल्प फाउंडेशन की सराहना भी की। अध्यक्ष अनिल आर्य ने इसके लिए स्कूल प्रबंधन, स्टाफ और बच्चों का धन्यवाद किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर