जन समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: पटेल

जोधपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अधिकारी जनहित में ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें। साथ ही, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आमजन के हित में कार्य करें। संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की एवं जनसुनाई में आए एक-एक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को जनहित की समस्याओं से अवगत करवाया एवं चर्चा करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जन समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उपस्थित सभी फरियादियों को विश्वास दिलाया की जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने भूमि विवाद, बारिश में क्षतिग्रस्त सडक़ एवं मरम्मत, चिकित्सा, विद्युत संबंधी शिकायत, सिवरेज समस्या, पानी भराव, शिक्षा एवं वन विभाग की समस्याओं सहित अन्य आमजन से संबंधित परिवेदनाओं से मंत्री पटेल को अवगत करवाया। और अपने परिवाद उन्हे सौपे, जिस पर मंत्री श्री पटेल ने परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

   

सम्बंधित खबर