गो आश्रय स्थलों की देखरेख में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डॉ.शिवनाथ यादव
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

प्रयागराज,08 अप्रैल(हि.स.)। योगी सरकार की नीतियों के तहत गौशालाओं में पल रही गायों एवं पशुधन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। अभियान के तहत कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ठाकुर एवं प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिवनाथ यादव ने जनपद में संचालित स्थाई गौ आश्रय स्थलों का जमीनी हकीकत जानने के लिए गो आश्रय स्थल देवरी पहुंचे।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने बताया कि गो आश्रय स्थल देवरी में सभी गोवंश स्वस्थ पाये गये। वहां की साफ सफाई भी सही पायी गई। इसके साथ ही भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। गोशाला में हरे चारे की व्यवस्था भी मिली और छायादार वृक्ष लगाने एवं धूप से बचाव के लिए पर्दे आदि की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार की नीतियों को पारदर्शी तरह से लागू किया जा रहा है। जनपद के सभी गौ आश्रय स्थलों के संचालन करने वाले सदस्यों एवं गो पालकों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि गौवंशजों की देखरेख में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि समय रहते धूप से बचने एवं पेय जल की व्यवस्था और हरे चारे की व्यवस्था नहीं की जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल