सड़क निर्माण ठेकेदार की लापरवाही ने ली गौवंश की जान

जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। सड़क निर्माण से जुडे ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के चलते दो गौवंश की जान चली गई। मामला कुछ यू है कि रिंग रोड पर बूरथल पुलिया के पास किसी सड़क निर्माण के ठेकेदार ने सड़क किनारे डामर के ड्रम छोड़ दिए। गर्मी के चलते डामर पिघल कर एक गड्ढे में जमा हो गई। इस पर धूल की परत जम गई। शुक्रवार को चरने के दौरान दो गौवंश डामर के गड्‌ढे में चली गई। डामर के गड्‌ढे में फंसने से एक गौवंश की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मामले की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई, लेकिन उन्होंने निगम क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर गौवंश को गड्‌ढे से निकालने से मना कर दिया। निगम को सूचना देने के दौरान गौवंश जिंदा थी। हालांकि स्थानीय लोगों ने गौरक्षा दल की मदद से गौवंश को बाहर निकाल लिया। तब तक एक गौवंश की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी को उपचार के लिए हिंगोनिया गौशाला भिजवा दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर