सोनीपत के पॉश इलाके में नेपाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

सोनीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित एक बंगले में नेपाली युवती लक्ष्मी

की फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और पिछले डेढ़

साल से बंगला नंबर 1268 में जितेंद्र नामक व्यक्ति के घर हाउसकीपर के रूप में कार्यरत

थी। घटना रविवार दोपहर की है, जब लक्ष्मी घर के ऊपरी कमरे में मृत अवस्था में पाई गई।

मकान मालिक जितेंद्र ने बताया कि लक्ष्मी उनके घर में पारिवारिक

सदस्य की तरह थी और वे उसे बेटी मानते थे। दोपहर में जब लक्ष्मी काफी देर तक नीचे नहीं

आई, तो दरवाजा खटखटाया, जो अंदर से बंद था। झांकने पर देखा गया कि वह फांसी पर लटकी

हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने मित्र डॉक्टर सौरव को बुलाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़

चुकी थी। जितेंद्र के अनुसार, लक्ष्मी के पिता ने पहले बताया था कि उसका किसी लड़के

से प्रेम संबंध था।

फांसी लगाते समय लक्ष्मी के कानों में ईयरबड्स थे और उन्हें शक

है कि उसने वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या की। उन्होंने पुलिस से मोबाइल फोन की जांच की

मांग की है, जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। लक्ष्मी के पिता नंदू खेड़ा ने बताया कि उन्हें मकान मालिक

ने फोन कर घटना की सूचना दी थी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने

बताया कि लक्ष्मी दो साल पहले नेपाल से भारत आई थी और डेढ़ साल से इस घर में काम कर

रही थी। उनका बेटा एक केस में जेल में बंद है, जिसे छुड़वाने के लिए वे हाल ही में

सोनीपत आए हैं।

उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जताई

और निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एफएसएल

टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों

का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं पर गौर कर

रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर