
शिमला, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक नेपाली युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुशील (30 से 40 वर्ष) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप नेपाली मूल के ही एक अन्य व्यक्ति पर है जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या शराब के नशे में की गई। मृतक और आरोपी दोनों ठियोग के एक सेब बगीचे में मजदूरी करते थे। स्थानीय निवासी व बागवान संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
शिकायतकर्ता संजीव कुमार के मुताबिक उन्होंने करीब 15 दिन पहले नेपाली मूल के पारस राम को अपने बगीचे में काम पर रखा था। पारस राम उनके घर के पास ही एक तंबू में रहता था। 31 मार्च की सुबह 10 बजे वह ठियोग बाजार जाने की बात कहकर निकला था। अगले दिन 1 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे जब संजीव कुमार बगीचे की ओर जा रहे थे तो उन्होंने पारस राम के तंबू के पास एक व्यक्ति को खून से लथपथ पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि मृतक सुशील था जो पास के इलाके में रहता था। जब उन्होंने पारस राम को आवाज दी तो वह मौके पर नहीं मिला।
नशे में हत्या की आशंका
संजीव कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशंका जताई कि पारस राम ने शराब के नशे में सुशील की हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच जारी, आरोपी की तलाश में छापेमारी
ठियोग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यह गंभीर मामला है और पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के पीछे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा