केंद्रीय विद्यालय बैंडेल में मनाया गया नेताजी का जन्मोत्सव

हुगली, 23 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय विद्यालय बैंडल में नेताजी सुभास चंद्र बोस के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एम.एस. अनवर के नेतृत्व में पराक्रम दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई जिसमे कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों ने नेताजी की वेशभूषा में हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार “भारत हैं हम” नाम की एनिमेटेड वीडियो शृंखला की पांच एपिसोड बच्चों को दिखायी गई। इसी वीडियो एपिसोड के आधार पर फिर लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हुगली ज़िला के केंद्रीय विद्यालय तारकेश्वर, जवाहर नवोदय विद्यालय आरामबाग, बैंडल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय, बैंडल विद्यामंदिर, बैंडेल एलीट को-एड स्कूल, पर्ल रोजरी स्कूल बैंडल, दिशा पब्लिक स्कूल बैंडेल तथा केंद्रीय विद्यालय बैंडल के कुल 100 छात्रो ने भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय आरामबाग का प्रदर्शन अति उत्तम रहा। वहां के छात्र सायंतन घोष ने प्रथम स्थान, सौविक बेहेरा ने द्वितीय स्थान तथा सेमोंटिका कोले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एम एस अनवर ने उन तीनों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार से सम्मानित किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर