नेतन्याहू मध्य पूर्व की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा : एर्दोगन
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

अंकारा/दोहा, 18 जून (हि.स.)। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मध्य पूर्व की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। यह तीखा बयान उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बातचीत के दौरान दिया। इस बात की जानकारी तुर्की राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की।
'एक्स' पोस्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति एर्दोआगन ने ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद उपजे संघर्ष को लेकर गहन राजनयिक प्रयास शुरू कर दिए हैं और उन्होंने क्षेत्र में हिंसा के दुष्चक्र को समाप्त करने के लिए प्रयास जारी रखने का संकल्प जताया है।
एर्दोगन ने जोर देते हुए कहा कि, इजराइल के हमले गाजा में चल रहे मानवीय संकट और नरसंहार की वास्तविकता को छिपाने का बहाना नहीं बन सकते। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि इन घटनाओं को समय रहते नहीं रोका गया, तो यह संघर्ष सीरिया को भी अपनी चपेट में ले सकता है।
गौरतलब है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से एर्दोगन नेतन्याहू और इजराइली नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं। वे अक्सर इजराइल को आतंकी राष्ट्र बताते आए हैं और नेतन्याहू की तुलना हिटलर से भी कर चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय