नेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न, अध्यक्ष बोले- विधानसभा की पेपरलेस यात्रा में अहम पड़ाव

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बुधवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, सामाजिक कल्याण रविंद्र इंद्राज सिंह और विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने नेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नेवा प्रशिक्षण का संपन्न होना विधानसभा की पेपरलेस और प्रौद्योगिकी-आधारित विधायी ढांचे की ओर बढ़ने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने यह बताया कि मानसून सत्र से पूर्व सभी विधायकों के लिए नेवा प्रशिक्षण केंद्र खुला रहेगा ताकि वे इस प्लेटफार्म की विशेषताओं के बारे में और अधिक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

प्रशिक्षण के दौरान, संसदीय कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों ने मंत्रियों और विधायकों को नेवा प्लेटफार्म के विभिन्न मॉड्यूल्स जैसे डिजिटल लिस्ट ऑफ बिजनेस, इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों तक पहुंच, नवीनतम तकनीकी अवसंरचना के उपयोग इत्यादि से अवगत कराया। डिजिटल परिवर्तन के तहत मंत्रियों और विधायकों को नेवा मोबाइल एप्लीकेशन से युक्त स्मार्टफोन दिए गए।

इस पहल की सराहना करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली विधानसभा ने मात्र 100 दिनों में पूर्णत: पेपरलेस विधायी प्रणाली को सफलतापूर्वक अपनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

   

सम्बंधित खबर