व्यापारिक संगठनों ने प्रधानमंत्री ओली से भारत के साथ हवाई संपर्क बढ़ाने की मांग उठाई
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
काठमांडू, 11 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री ओली से सोमवार को मुलाकात करके प्रस्तावित भारत भ्रमण के दौरान नए हवाई रूट उपलब्ध कराने का एजेंडा प्राथमिकता में रखने का आग्रह किया है।
नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ, नेपाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, नेपाल उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से नेपाल और भारत के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाने की मांग की है। इस समय काठमांडू से भारत के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान है। इन संगठनों ने प्रधानमंत्री से भारत भ्रमण के दौरान नेपाल के पोखरा और भैरहवा अंतराष्ट्रीय विमानस्थल से भारत के अलग-अलग शहरों में उड़ान के लिए आग्रह करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



