नई वंदे भारत ट्रेन का ऊधमपुर में स्टाप रखा जाए -व्यापार मंडल
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
उधमपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। नई वंदे भारत ट्रेन कटड़ा से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। कटड़ा के बाद उसका पहला पड़ाव जम्मू होगा जबकि ऊधमपुर में इस ट्रेन को रोकने की अनुमति नहीं है जिस वजह से व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई और मांग की गई कि ऊधमपुर को नजरअंदाज न किया जाए।
व्यापार मंडल प्रधान जितेंद्र वरमानी का कहना है कि पहले जो वंदे भारत ट्रेन कटड़ा-दिल्ली के बीच शुरू हुई थी तो उस समय भी ऊधमपुर को नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन जबरदस्त विरोध को देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा ऊधमपुर में इसका स्टाप रखा गया लेकिन अब फिर से जो नई वंदे भारत ट्रेन कटड़ा-अमृतसर के बीच शुरू हुई है उसमें फिर से ऊधमपुर की अनदेखी की गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री, पी.एम.ओ. में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मांग की कि इस ट्रेन का ऊधमपुर में भी स्टापेज बनाया जाए नहीं तो हम इसका विरोध करने के लिए मजबूर होंगे।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



