यमुनानगर में लावारिस मिली नवजात बच्ची

यमुनानगर, 17 अप्रैल (हि.स.)। पंचतीर्थी पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव टेही में एक नवजात बच्ची लावरिस हालत में मिली। नवजात को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी नवजात बच्ची के हालातों की जानकारी लेने पहुंचे।

गुरुवार को कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया की उन्हें आज सूचना मिली की एक नवजात लावारिस हालतों में मिली है। जिसे नागरिक अस्पताल यमुनानगर में भर्ती किया गया है। जिला कार्य्रक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की और से नवजात के लिए सभी जरूरी प्रबंध किये जाने की व्यवस्था करवाई गई।

उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में बच्ची की देखरेख चल रही है। फ़िलहाल नवजात बच्ची सामान्य बताई जा रही है, अन्य आवश्यक जाँच और कार्यवाही के बाद नवजात को शिशु गृह देखभाल के लिए भेजा जाएगा। बच्ची का अगर कोई दावा नहीं करने आता है तो बच्ची को गोद देने प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बच्ची के परिजनों की तलाश भी जारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी तरविंदर कौर महिला एवं बाल विकास ने बच्चों को लावारिस हालत में न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी की कोई मज़बूरी है तो वह बच्चे को सरकार को गोद प्रक्रिया में दे सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर