हिसार में कोरोना का नया मामला, राेगियाें की संख्या हुई दो

सीएमओ ने कहा घबराने की जरूरत नहीं, सतर्ककता बरतें नागरिक

हिसार, 6 जून (हि.स.)। देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के मामले

लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है,

जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गई है। एक कोरोनो का मरीज स्वस्थ्य हो

गया है और उसका होम आइसोलेशन का समय पूरा हो गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ताजा मामला शहर के अर्बन एस्टेट

का है, जहां का 24 वर्षीय युवक कोरोना पीड़ित पाया गया है। युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री

नहीं है। युवक को जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट

किया गया तो युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में कहा

है कि हिसार में 12 संदिग्ध मरीजों के अभी और सैंपल लिए गए हैं, जिनको अग्रोहा मेडिकल

कॉलेज में जांच के लिए भेजा गया है। हिसार में अब तक कुल तीन कोरोना के मरीज मिल चुके

हैं। हिसार के शांतिनगर, हांसी के सेठी एरिया का रहने वाला 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव

मिला था।

सिविल सर्जन डॉ. डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि नागरिकों को घबराने की जरूरत

नहीं है। सतर्कता बरतकर कोरोना को मात दी जा सकती है। इसके लिए जरूरी है भीड़भाड़ वाली

जगहों पर जाने से पहले मास्क लगाएं, अपने आपको हाइजीन रखें। सीएमओ ने बताया कि अभी

सिर्फ फिजिशियन ओपिनियन वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। आईएएम को इस संबंध

में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कोरोना के लक्ष्ण वाला कोई मरीज आता है तो उसे रेफर

कर दिया जाए। हिसार में दो स्थानों नागरिक अस्पताल हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में

ही कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। सात दिन का होम आइसोलेशन पूरा होने के बाद मरीज

स्वयं ठीक हो जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर