पश्चिम बंगाल में हरित परिवहन की दिशा में बड़ा कदम, जल्द सड़कों पर उतरेंगे 350 सीएनजी बसें
- Admin Admin
- Jul 03, 2025
कोलकाता, 3 जुलाई (हि.स.) ।
पश्चिम बंगाल सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाने जा रही है। राज्य के परिवहन विभाग ने लगभग 350 सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) बसें खरीदने की योजना बनाई है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह फैसला राज्य की कार्बन उत्सर्जन को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
इसके साथ ही 25 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। हालांकि, ऐसी अटकलें थीं कि इलेक्ट्रिक बसों को उच्च रखरखाव लागत और अन्य समस्याओं के चलते चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार इन बसों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। दोनों ही योजनाओं का उद्देश्य राज्य में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है।
फिलहाल राज्य भर में 80 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं, लेकिन ये महंगे बैटरी प्रतिस्थापन और सीमित चार्जिंग सुविधाओं जैसी चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि नई सीएनजी बसों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जाएगा।
इस पूरे मसले पर परिवहन मंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



