मेडिकल छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद आर जी कर अस्पताल प्रबंधन ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल अस्पताल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ हुए जघन्यतम अपराध के बाद राज्य भर में तनाव की स्थिति के बीच आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने रविवार को नई दिशा-निर्देश जारी किए। इन दिशा-निर्देशों में अस्पताल की सुरक्षा और निगरानी पर जोर दिया गया है।

नई दिशा-निर्देशों के मुताबिक अस्पताल स्टाफ का ड्रेस कोड अनिवार्य है। कर्मचारी आईडी अनिवार्य है। अस्पतालों में संविदा कर्मियों के लिए भी वर्दी अनिवार्य है।

आर.जी. कर अथॉरिटी द्वारा जारी नई दिशा-निर्देशों पर लोगों का कहना है कि एक जघन्यतम घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन जगा है यदि यही कड़ाई पहले की गई होती तो अस्पताल में इस प्रकार की घटना नहीं हुई होती।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर