स्वच्छता की दिशा में नई पहल, शुरू हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025
- Admin Admin
- Jun 20, 2025
- 49 गांवों में टीम करेगी सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का मूल्यांकन
मीरजापुर, 20 जून (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शुक्रवार को जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2025 का शुभारंभ किया गया। इस चरण में जनपद के 49 गांवों को चिह्नित कर वहां सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जाएगा।
इस सर्वेक्षण के दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन और हाट-बाजार जैसे पांच सार्वजनिक स्थलों की सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया जाएगा। सर्वेक्षण के आधार पर जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग भी प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण में खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) पर जोर दिया गया था, जबकि दूसरे चरण में उसका स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसएसजी 2025 के तहत गोबरधन यूनिट, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, फीकल स्लज प्रबंधन, स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग साइट्स जैसे मापदंडों को सर्वे में शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए बीएसए अनिल वर्मा, डीएसओ संजय प्रसाद बरनवाल, डीपीओ वाणी वर्मा समेत सभी विकासखंड अधिकारियों व एडीओ पंचायत को निर्देश जारी किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



