सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत की प्रमुख कालोनियों में लंबे समय से चल रही सीवरेज
समस्या को लेकर नगर निगम ने ठोस कदम उठाए हैं। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से
लेते हुए अब स्थायी समाधान की दिशा में कार्य शुरू किया गया है।
सोनिपत कालूपुर, कीर्तिनगर और दहिया कॉलोनी की वर्षों पुरानी
सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए 600 फुट लंबी जाम पड़ी लाइन को बदला जाएगा।
जब तक नई पाइपलाइन नहीं डाली जाती, तब तक पंप सेट के माध्यम से गंदे पानी को ककरोई
रोड स्थित सीवर लाइन में बाईपास के जरिए डाला जाएगा। नगर निगम मेयर राजीव जैन ने शुक्रवार को पार्षद मोनिका नागर,
उपमंडल अभियंता देवेंद्र खासा और कनिष्ठ अभियंता सचिन शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर
हालात का जायजा लिया। तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रगति नगर
में भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या को रोकने के लिए अतिरिक्त पंप लगाया जाएगा, जिससे विशेषकर
वर्षा ऋतु में लोगों को राहत मिल सके। दरअसल, शुक्रवार को कालूपुर और प्रगति नगर की महिलाओं ने नगर
निगम कार्यालय पहुंचकर सीवर जाम की शिकायत की थी, जिसके बाद मेयर स्वयं मौके पर पहुंचे
और कार्य प्रारंभ करवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



