सोनारी के मंजुश्री चाय बागान में परितक्त अवस्था में मिली नवजात बच्ची

चराईदेव (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। सोनारी के मंजुश्री चाय बागान में परितक्त अवस्था में एक नवजात बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि असम-नगालैंड के अंतरराज्यीय सीमावर्ती इलाके में स्थित चाय बागान के लाहदेगड़ के 29 नंबर जेंग लाइन में नदी के किनारे परितक्त अवस्था में एक नवजात कन्या को देखा गया

स्थानीय लोगों ने नवजात को देखने के बाद इसकी सूचना मंजुश्री चाय बागान के अस्पताल को दी। सूचना मिलते ही चाय बागान के स्वास्थ्य कर्मी एक आशाकर्मी को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर नवजात को अपनी हिफाजत में ले लिया। इसके साथ ही पुलिस और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने नवजात को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद बच्ची की स्थिति संकटजनक देख उसे तुरंत डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रेफर किया गया, जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर