नवागंतुक मंडलायुक्त ने संभाला कार्यभार, बोले जनता के हित मे करेंगे काम
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। आईएएस के विजेयेंद्र पांडियन ने गुरुवार को कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल अमित गुप्ता से कार्यभार लिया।
इस मौके पर नवागंतुक मंडलायुक्त को गॉड ऑफ ऑनर दे कर स्वागत किया गया। वह निदेशक उद्योग के पद पर भी कार्यरत हैं। कुर्सी संभालते ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर लाना है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जायेगा।
2008 बैच आईएएस के विजेयेंद्र पांडियन ने कानपुर कहना है मंडल आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले अमित गुप्ता मंडल आयुक्त के पद पर तैनात थे। मंडलायुक्त का चार्ज संभालते ही उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता को मूलभूत सुविधाओं और शहर के चौतरफा विकास की ओर रहेगी। चूंकि कानपुर औद्योगिक नगरी है, इसलिए इसके खोए हुए स्वरूप को वापस दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही युवाओ को रोजगार से जुड़ी समस्याएं भी दिखाई दे रही हैं। जिसके लिए सरकार की योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह कानपुर विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष तैनात रहे चुके है। लिहाजा वह इस शहर से काफी अच्छी तरफ से वाकिफ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap