नवनिर्मित तहसील-कचहरी, कर्मचारी आवास आवंटन के पूर्व ही हुआ जर्जर
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
गुमला, 19 नवंबर (हि.स.)। घाघरा प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में बनाई गई तहसील, कचहरी और कर्मचारी आवास आवंटन के पहले ही जर्जर हो गया हैै। जनसुविधा और सरकारी कार्यों को सुलभ, सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से घाघरा प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में बनाई गई, तहसील कचहरी और कर्मचारी आवास भवन सरकारी उपेक्षा के कारण बेकार पड़ा है।
भवन परिसर घास का मैदान बन गया है और लंबी-लंबी झाड़ियां उग गई हैं। दरवाजे जर्जर हो चुके हैं और खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। जनता के टैक्स के पैसों से बना यह भवन सिर्फ दिखावे की चीज बन कर रह गया है। तहसील कचहरी का निर्माण ग्रामीणों को सरकार की ओर से दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने किया गया है। ताकि ग्रामीणों को अपने पंचायत में ही रहकर एक छत के नीचे तमाम तरह के लाभ मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



