न्यूटाउन में पॉश होटल के पास भीषण आग से हड़कंप

कोलकाता, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर चौबीस परगना के न्यूटाउन क्षेत्र में बुधवार को एक पॉश होटल के पास भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक उठी लपटों ने आसपास के लोग भयभीत हाे गए।

लोगों के अनुसार, होटल के निकट एक खाली जमीन पर आग भड़की। यह जमीन एक निजी संस्था के अधिकार क्षेत्र में आती है। बुधवार दोपहर के समय वहां लोहे काटने का काम चल रहा था। प्राथमिक अनुमान है कि इसी दौरान निकली चिंगारी नजदीकी सूखी झाड़ियों और घास-फूस में फैल गई, जिससे आग तेजी से भड़क उठी।

आसपास मौजूद घना झाड़-झंखाड़ और सूखे पेड़-पौधे में आग फैलने की वजह बनी। साथ ही, स्थल पर बड़ी मात्रा में थर्मोकोल सामग्री और अन्य दाहक वस्तुएं रखी हुई थीं, जिनके कारण आग की तीव्रता कई गुना बढ़ गई। सूचना पाकर दमकल की अनेक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल, इस हादसे में कोई हताहत होने की खबर नहीं मिली है। प्रशासन आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रहा है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर