सांबा में आयोजित किया जाएगा निधि आपका निकट 2.0

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जम्मू 27 नवंबर को सांबा के डीसी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में 'निधि आपके निकट 2.0' जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और इसमें पीएफ आयुक्त रिजवान उद्दीन, आरपीएफसी-1, व्यक्तिगत रूप से श्रमिकों और नियोक्ताओं की शिकायतें और मुद्दे सुनेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हितधारकों को ईपीएफओ की योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों के बारे में जागरूक करना है। इसमें यूएएन सक्रियण प्रक्रिया, ईपीएफआईजीएमएस और सीपीजीआरएएमएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना, डिजिटल सेवाओं की उपयोगिता, धोखाधड़ी रोकथाम, और नियोक्ता-कर्मचारी अधिकारों पर जागरूकता जैसे विषय शामिल होंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ई-नामांकन और ऑनलाइन दावा प्रक्रिया पर मार्गदर्शन, पेंशन, बीमा, और पीएफ से संबंधित शिकायतों का निवारण, औद्योगिक मंडलों, नियोक्ताओं, और कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से फीडबैक और सुझाव लेना, सभी उद्योगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करने के लिए अपील आदि शामिल होगी। कार्यक्रम को जिला नोडल अधिकारी देविंदर सिंह ईओ/एओ और हर्षित पाठक ईओ/एओ भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा संयुक्त घोषणा, मृत्यु मामलों के प्रोफ़ाइल अद्यतन और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

पीएफ आयुक्त ने सभी हितधारकों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जागरूकता बढ़ाएगी बल्कि श्रमिकों और नियोक्ताओं के बीच संवाद और सूचना के आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर