निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते दारोगा काे किया गिरफ्तार

Vigilence

पश्चिम चम्पारण(बगहा),11मार्च(हि.स.)।भैरोगंज थाना के एसआई ओमप्रकाश गौतम को मंगलवार की सुबह 10,000 रूपया की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की।

जानकारी के अनुसार दारोगा ओम प्रकाश गौतम एक व्यक्ति से किसी मामले में राहत देने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही दारोगा ने ₹10,000 की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस गिरफ्तारी से जिला के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि जनता के बीच पुलिस की छवि भी धूमिल करता है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर