लौह पुरुष की जयंती पर निकला यूनिटी मार्च

भागलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर मंगलवार को भागलपुर शहर में यूनिटी मार्च निकाला गया। यह मार्च टीएनबी कॉलेजिएट मैदान से निकलकर बूढ़ानाथ पार्क में समाप्त हुआ। इस मार्च में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का देश की आज़ादी में अहम योगदान रहा था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और आज़ादी के बाद देशी रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। लोगों ने सरदार पटेल के विचारों राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और देशहित को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मार्च के दौरान एकता में ही शक्ति है का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर भी प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को राष्ट्रनिर्माण में एकजुट प्रयास की महत्ता से अवगत कराना रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर