भागलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर शहर में बुधवार को राष्ट्रभक्ति और एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला स्कूल रोड से हुई, जहां भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शहर के सैकड़ों नागरिक हाथों में तिरंगा थामे उत्साह और जोश के साथ यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगातार गूंजते रहे, जिससे पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
तिरंगा यात्रा जिला स्कूल रोड से निकलकर खरमनचक, खलीफाबाग चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, स्टेशन चौक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक, लोहिया पुल, पटल बाबू रोड, अजंता सिनेमा रोड, दीप नारायण स्मारक और घंटाघर चौक होते हुए पुनः जिला स्कूल रोड पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है। उन्होंने भागलपुर वासियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि हर नागरिक अपने घर और दिल में तिरंगे का सम्मान बनाए रखे।
प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि देश की नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भाग लें और समाज में एकता का संदेश फैलाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



