वाराणसी: कोलकाता दुष्कर्म-हत्याकांड मामले में नीमा ने निकाली रैली

वाराणसी,21 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता दुष्कर्म-हत्याकांड मामले में बुधवार को यहां नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन ( नीमा) वाराणसी से जुड़े चिकित्सकों ने रैली निकाली। जगतगंज स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक निकली रैली में शामिल चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बर्खास्तगी और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग केन्द्र सरकार से की। चिकित्सक डॉ सुनील मिश्रा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार डॉ मोमिता के हत्यारों को बचाने के साथ साक्ष्यों को मिटाने में जुटी हुई है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के पुलिस और उसके कार्य प्रणाली की घोर भर्त्सना की गई। चिकित्सकों ने नारी सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा का संकल्प भी लिया। आजाद पार्क में वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए डॉ. मोमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि दी गईं। पदयात्रा में डॉ. अशोक राय,डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. एस. आर. सिंह, डॉ. सुमन बरनवाल, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमचंद गुप्ता, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. प्रियंका जायसवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर