सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय बच्ची की मौत

सिलीगुड़ी, 06 मार्च (हि. स.)। भक्तिनगर थाना अंतर्गत राजाराममोहन राय ब्रिज के पास गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची का नाम दिपीका राय (09) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के प्रकाश नगर इलाके की निवासी थी।

सूत्रों के अनुसार, बिजली विभाग का एक वाहन चेकपोस्ट से राजाराममोहन राय ब्रिज की ओर जा रहा था। वाहन के पीछे एक ऑटो भी चल रही थी। तभी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके चलते वाहन सड़क पर पलट गई जिससे बच्ची सहित ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्तपाल भेज दिया। भक्तिनगर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर