जयपुर पुलिस ने उन्नीस संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा

जयपुर, 21 जून (हि.स.)। अवैध रुप से शहर में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। जिसके चलते भांकरोटा और करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्नीस उन्नीस संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इसमें चार युवक, छह महिलाएं और नौ बच्चे शामिल है।

पुलिस के अनसुार भांकरोटा थाना इलाके में वेस्टर्न हाइट्स के पास अवैध रुप से बांग्लादेशी रह रहे थे। वहीं करणी विहार थाना इलाके में मीनावाला में बांग्लादेशियों ने डेरा डाल रखा था। पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके दस्तावेज की जांच की जा रही है। दस्तावेज की जांच के बाद गलत पाए जाने पर बाग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा। पूर्व में भी पुलिस ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशी पकड़ कर उन्हें डिपोर्ट किया गया था। शहर से अभी तक बडी संख्या में बांग्लादेशी डिपोर्ट किए जा चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर