निरीक्षण में अनुपस्थित थाये गये सहायक गाेदाम प्रबंधक, एसडीएम ने जारी की कारण पृच्छा
- Admin Admin
- Oct 28, 2024

पश्चिम चंपारण(बगहा), 28अक्टूबर(हि.स.)।बिहार राज्य खाद्य निगम बगहा - 2 के गोदाम का औचक निरीक्षण कुमार गौरव अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा ने सोमवार के दिन में साढ़े दस बजे किया। निरीक्षण दौरान बिहार राज्य खाद्य निगम बगहा 2 के सहायक गोदाम प्रबंधक, निखिल रंजन अनुपस्थित पाये गये।
इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण की मांग अनुमंडल पदाधिकारी ने किया है, उनकी आज का वेतन स्थापित करने के लिए पत्र निर्गत किया है। मौके पर उपस्थित गोदाम के कार्यपालक सहायक को वजन करने वाला मशीन को सही से मरम्मत कर लेने एवं सभी जनवितरण दुकानदारों को सही से तौल कर खाद्यान्न उपलब्ध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया है ।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी