नीतिश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार : मंत्री

भागलपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ जमकर हमला बोला। मंत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर सवाल उठाये जाने क़ो लेकर कहा कि पहले तेजस्वी यादव को अपने माता पिता के 15 वर्षो के शासन काल का इतिहास पता करना चाहिए की कैसे उस समय बिहार में जंगलराज था।

उन्होंने प्रशांत किशोर को भगौड़ा करार दिया। मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में नए हैं। पैसा के दम पर राजनीति करना चाहते हैं। लेकिन भगौड़ा की तरह बीच में राजनीति छोड़कर भाग जाते हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन अटूट है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव दोनों पार्टी मजबूती से लड़ेगी। नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार फिर बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर