डीडीसी अध्यक्ष बडगाम को अविश्वास प्रस्ताव का करना पड़ेगा सामना, 7 अप्रैल को परिषद की बैठक

बड़गाम, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष, बडगाम को 7 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा जो जम्मू और कश्मीर में तीसरे स्तर की पंचायती राज व्यवस्था के प्रमुख के लिए पहली ऐसी परीक्षा होगी।

बडगाम के डिप्टी कमिश्नर ने डीडीसी अध्यक्ष बडगाम नजीर अहमद खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 7 अप्रैल को परिषद की बैठक बुलाई है। नोटिस में कहा गया है कि परिषद की बैठक 7 अप्रैल को सुबह 11ः30 बजे अपने कार्यालय में निर्धारित की गई है।

यह कदम उच्च न्यायालय द्वारा अधिकारियों को डीडीसी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने का निर्देश देने के बाद उठाया गया है।

2024 के विधानसभा चुनावों में खान सहित कई डीडीसी सदस्य मैदान में उतरे लेकिन उनमें से अधिकांश असफल रहे और उनमें से कुछ जिनमें डीडीसी अध्यक्ष बारामुला भी शामिल थे की जमानत जब्त हो गई।

हालांकि तीन डीडीसी सदस्य- इरफान हाफिज लोन, मेहराज मलिक और वहीदुर्रहमान पारा चुनावों में विजयी हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर