बाबूलाल से संबंध के चलते एलबी सिंह पर नहीं हुई ईडी की कार्रवाई : सुप्रियो
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि ईडी की छापेमारी के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से संबंध के कारण कोयला व्यवसायी एलबी सिंह पर कोई कडी कार्रवाई नहीं की गई।
सुप्रियो ने शनिवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के इशारे पर ही ईडी की कार्रवाई हो रही है।
भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी को चेहरा देखकर नहीं, बल्कि निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में जमीन और खनन माफिया भाजपा प्रदेश कार्यालय से संचालित हो रहे हैं और पूरी कार्रवाई पार्टी के राजनीतिक संरक्षण में हो रही है। उन्होंने दावा किया कि एलबी सिंह लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे और उनका बाबूलाल मरांडी के साथ निजी और लगातार संपर्क रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की टीम जब एलबी सिंह के घर पहुंची तो दो घंटे तक दरवाजा बंद रखा गया। इस दौरान एलबी सिंह के घर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और सारे दस्तावेज नष्ट कर दिया गया। साथ ही उनके घर में सीआरपीएफ के जवान अंदर नहीं प्रवेश कर पाएं इसलिए पालतू कुत्तों से इडी की टीम पर हमला कराया गया, फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई।
भट्टाचार्य ने कहा कि इसके उलट जब ईडी मुख्यमंत्री के आवास पहुंची थी, तब टीम बिना किसी देरी के सीधे अंदर गई और पूछताछ की। उन्होंने आरोप लगाया कि एलबी सिंह के घर के बाहर खड़ी सफेद इनोवा गाड़ियों और ईडी टीम के कार्यों में बाधा डालने से जुड़े सवालों पर बाबूलाल मरांडी चुप हैं, जबकि उनका सीधा संपर्क और भूमिका पहले से इस मामले में सार्वजनिक हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



