राेहतक: नेशनल हेराल्ड केस में केवल चार गवाह, फिर भी नहीं करवाई जा रही गवाही: दुष्यंत चौटाला
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

बोले प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर, नए राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपेंगे ज्ञापन
प्रदेश स्तरीय बैठक लेने के लिए जेजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे दुष्यंत चौटाला
रोहतक, 20 जुलाई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अपने केसों भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान ना हो, भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक ओर सांसदों के केसों को एकस ल में ट्रायल कंप्लीट करने के आदेश के बावजूद भी नेशनल हेराल्ड केस में चार गवाहों की गवाही हरियाणा की मौजूदा सरकार नहीं करवा पा रही है। जिससे साफ दर्शाता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इनेलो और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो अंदर खाते भाजपा से मिले हुए हैं।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है और गृहमंत्री नायब सैनी कानून व्यवस्था को लेकर फेल हो चुके हैं और यही नहीं हरियाणा पुलिस भी कानून व्यवस्था से अपना कंट्रोल खो चुकी है। इसी को लेकर वे नए राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। जहां तक अपराधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की मिली भगत की बात है तो सरकार को इस मामले में जांच करानी चाहिए और जो भी शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। समय आने पर वे उन अधिकारियों के नाम भी दे देंगे। अधिकारियों की मिली भगत का मामला यमुनानगर में भी सामने आया था, जब एक जेल के अधिकारी बदमाशों से फोन करवाते थे। लेकिन उसे अधिकारी के खिलाफ भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बीपीएल कार्ड काटने पर भी दुष्यंत चौटाला ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता का वोट के लिए इस्तेमाल कर फिर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। हमने तो सरकार में रहते हुए लोगों की बीपीएल के दायरे में आने की आय को 180000 तक करवाया था। लेकिन मौजूदा सरकार जनता का केवल वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है। दीपेंद्र हुड्डा के साथ हुई अचानक मुलाकात को लेकर दुष्यंत ने जवाब देते हुए कहा कि वह सामाजिक तौर पर दीपेंद्र हुड्डा से मिलने के लिए पहुंचे थे और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ताई जी के निधन पर शोक व्यक्त किया था। दुष्यंत चौटाला ने आज रोहतक स्थित जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक ली और दीपक मलिक को इनसो का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल