तृणमूल में किसी असामजिक तत्व की जरूरत नहीं : सौगत राय

कोलकाता, 28 जुलाई (हि.स.)। कुछ दिन पहले तृणमूल विधायक मदन मित्रा के बगल में बैठकर दमदम से तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा था कि किसी भी बड़े प्रमोटर या असामाजिक तत्व का तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संबंध नहीं होगा। रविवार को भी सौगत रॉय ने फिर वही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि तृणमूल को किसी असामाजिक तत्व की जरूरत नहीं है। कोई अवैध वसूली करना चाहे तो यह ममता सरकार होने नहीं देगी।

तृणमूल सांसद ने कहा कि हमें किसी असामाजिक तत्व का वोट नहीं चाहिए। इसलिए मैं उन लोगों से कहता हूं जो असामाजिक लोगों के साथ काम कर रहे हैं, वे संभल जाएं। अगर आप नहीं संभले तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिर कुछ कहने मत आना।

उल्लेखनीय है कि कमरहाटी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा के बेटे, उनकी बहू को उत्तर 24 परगना के गैंगस्टर जयंत सिंह के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया था। इसके बाद ही अपराधिक तत्वों से साथ तृणमूल नेताओं के साठगांठ को लेकर सवाल उठने लगे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर