नोडल अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में चौपाल लगाकर सुनी फरियाद
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
वाराणसी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के लिए प्रदेश सरकार से नामित नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर (सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) की अध्यक्षता में सोमवार को सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में चौपाल लगी। गांव के कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित जन चौपाल में नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही कुछ मामलों का भी निस्तारण किया। कुछ मामलों को उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए तत्काल समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया।
चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी ने शासन के संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा कन्या सुमंगला, शौचालय, उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही हो पा रही है, वह लोग ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होेंने सम्बन्धित अधिकारियों को गांव में आयोजित चौपाल के दौरान कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नोडल अधिकारी ने संचालित सभी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया। जिसमें अधिकतर कार्यों से स्थानीय जनता संतुष्ट दिखीं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने चौपाल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण करें। इस दौरान नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी एस .राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने पौधरोपण किया।
—नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नरैचा का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी डॉ० राजशेखर ने प्राथमिक विद्यालय नरैचा का निरीक्षण कर स्मार्ट क्लास और आंगनबाड़ी केंद्र को भी देखा। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने मलिन बस्ती परमपुर गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की साफ सफाई बेहतर रूप से हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी