घुमंतू समाज का महापड़ाव रविवार कोः जुटेंगे प्रदेश भर के घुमंतू समाज के पंच पटेल एवं नागरिक

जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। स्थाई आवास के बिना खानाबदोश जीवन जी रहे घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त समाज के नागरिक अपने पंच पटेलों के साथ भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में रविवार को जयपुर में आयोजित हो रहे महापड़ाव में शिरकत करेंगे।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने इतिहास में पहली बार घुमंतु ,अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त समाज को अलग से आदेश देकर उन्हें स्थाई आवास एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी घुमंतु अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त समाज के आवास विहीन एवं भूमि विहीन नागरिकों को यथा स्थान पर पट्टे देने का आदेश दे चुके हैं और चारागाह में भी शीघ्र पट्टे देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद राजस्थान में कंई जिलों में घुमंतू समाज को तिरस्कार की भावना से दो-चार होना पड़ रहा हैं। और इसका कारण वह अधिकारी हैं जो घुमंतू समाज को आज भी इंसान नहीं समझ रहे हैं। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के सभी पदाधिकारीयों ने कहा कि आज हो रहे महापडाव में प्रदेश भर के वे नागरिक अपने-अपने पंच पटेलों के साथ शामिल हो रहे हैं। जिन्हें सरकारी आदेश के बावजूद निचले स्तर पर सरपंच ,पंच, पटवारी एवं तहसीलदारों की आक्रमण्यता के कारण पट्टे प्राप्त करने में दिक्कत आ रही हैं।

घुमंतू समाज के प्रदेश के प्रसिद्ध समाजसेवी विशन बावरी ने बताया कि सभी नागरिकों के आधार कार्ड एवं संबंधित दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं । जिस पर हर रविवार को मंथन कर संबंधित अधिकारियों को पट्टे देने के लिए संपर्क कर सिफारिश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर