दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश से ठहर गया आम जनजीवन

-राज्य में औसत 67 फीसदी बारिश, कच्छ जोन में 86 फीसदी बरसात

अहमदाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। राज्य भर में बरसात के बीच सोमवार को एक बार फिर दक्षिण गुजरात के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में सर्वाधिक बरसात हुई। इसमें नवसारी जिले की खेरगाम तहसील में 9 इंच और वलसाड जिले की धरमपुर और वलसाड तहसील में 7-7 इंच बारिश हुई। डांग जिले की डांग, आहवा तहसील, वलसाड जिले की कपराडा तहसील ओर नवसारी जिले की चिखली और वांसदा में 6-6 इंच बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है।

राज्य में मानसून का जोर कायम है। खासकर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। दक्षिण गुजरात की वघई और पारडी तहसील में 5-5 इंच, वापी, सुबीर और डोलवण में 4-4 इंच और उमरगाम, तिलकवाडा और गणदेवी तहसील में 2-2 इंच बारिश हुई।

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे तक राज्य में मौसम के कुल औसत की 67 फीसदी बारिश हो चुकी है। कच्छ जोन में मौसम की सर्वाधिक 86 फीसदी बारिश हो चुकी है। दक्षिण गुजरात में 81 फीसदी, सौराष्ट्र जोन में 77 फीसदी बारिश हुई है। इसके अलावा उत्तर गुजरात में 50 फीसदी और पूर्व-मध्य गुजरात में महज औसत बरसात की 48 फीसदी बारिश हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / संजीव पाश

   

सम्बंधित खबर