यरूशलम, 18 सितंबर (हि.स.)। चीन ने सूचनाओं के प्रवाह को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आरोपों को निराधार बताया है।इज़राइल स्थित चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इजराइल का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है और यह दोनों देशों के संबंधों के लिए ठीक नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन इससे चिंतित है और इसका कड़ा विरोध करता है।नेतन्याहू ने कहा था कि चीन और कतर सहित कुछ देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकों में निवेश कर उसके खिलाफ सूचनाओं के प्रवाह को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। नेतन्याहू ने 15 सितंबर को एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की थी।उन्होंने कहा, हमने यह भी देखा है कि इज़राइल के भीतर भी विचार-विमर्श की आवाज़ें उठ रही हैं जो तर्क दे रही हैं कि देश को लंबे युद्ध की नहीं बल्कि शांति के लिए एक स्थायी योजना की ज़रूरत है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल



